Home / मुसामुंडी सरपंच कपिल आर्मो ने स्कूली बच्चों के लिए नगद राशि और खेल सामग्री की भेंट

मुसामुंडी सरपंच कपिल आर्मो ने स्कूली बच्चों के लिए नगद राशि और खेल सामग्री की भेंट

गोरखपुर न्यूज़।  डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी के सरपंच कपिल आर्मो ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

गोरखपुर न्यूज़।  डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी के सरपंच कपिल आर्मो ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत भवन में ध्वजारोहण कर अपने मानदेय से हाईस्कूल को नगद राशि 30 हजार रुपए और प्रायमरी स्कूल के विघार्थियों को चित्रकारी से संबंधित सामग्री स्वेच्छा से भेंट किया।कार्यक्रम के दरमियान सरपंच श्री आर्मो ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि वें पंचायत अंतर्गत सभी छोटे बड़े स्कूलों के स्तर पर आर्थिक सहयोग कर सुधार करना चाहते हैं लेकिन उनके पास आय का कोई साधन नहीं यघपि सीमित आय के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा, परिणामस्वरुप चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे,उन्होंने आगे बताया कि यदि शासन प्रशासन मुसामुंडी रेत खदान से होने वाले आय की राशि का उपयोग पंचायत हित में करने की मंजूरी दें तो निश्चित ही ग्राम और स्कूलों की दशा दिशा में सुधार हो सकता हैं।

सरपंच के इस सुझाव पर स्थानीय लोगों ने सहमति जताई और जिला प्रशासन से इस मामले में विचार करने का आग्रह किया। गौरतलब हैं कि जब से इन्होंने सरपंच श्री आर्मो ने पद ग्रहण किया हैं तभी से शिक्षा को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास कर रहें हैं। इनके इस गतिविधि से ग्राम के अन्य लोग भी प्रभावित होकर इस विषय पर सकारात्मक जुड़ाव की बात कर रहे हैं।

इस दौरान-सचिव गोपाल साहू, छत्तर परस्ते,अमरलाल महोबे, राजकुमार नेटी,सरवन नेटी मिथुन बनावल, सुदेश पाल ग्रामसभा अध्यक्ष पंचू सिंह श्याम सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

RNVLive