Home / गणतंत्र दिवस की संध्या पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘भारत पर्व’ 

गणतंत्र दिवस की संध्या पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘भारत पर्व’ 

डिंडौरी न्यूज। शासन के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2025 पर गणतंत्र दिवस की संध्या पर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में भारत पर्व का आयोजन ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज। शासन के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2025 पर गणतंत्र दिवस की संध्या पर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में भारत पर्व का आयोजन किया गया। भारत पर्व का आयोजन कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के मुख्याथित्य में आयोजित किया गया। इस दौरान श्री अवधराज बिलैय्या, श्री नरेंद्र सिंह राजपूत, श्री जय सिंह मरावी, श्री दुलीचंद उरैती, श्री आशीष वैश्य, श्री प्रभात जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की ओर से सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडोरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भारत पर्व में धार जिले से आये कलाकारों और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
भारत पर्व के तहत डिण्डौरी जिले के लिये चयनित धार जिले से आये कबीर/मालवी लोकगायन क्षेत्र के 7 सदस्यी दल ने श्री नंदराम बारिया के नेतृत्व में मालवी गीतों के माध्यम से हमर हिंदुस्तान जागे गीत के द्वारा भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। वहीं डिण्डौरी जिले चाड़ा से आये लोकनृतक श्री गोपाल सिंह धुर्वे के 12 सदस्यी दल ने बैगा गोंडी पिठाई नृत्य के माध्यम से लोककला की शानदार प्रस्तुति दी।  कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम की गाथा का वर्णन नृत्य और नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया, इसी प्रकार कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास डिंडोरी,वृहद कन्या आश्रम, एकलव्य आदिवासी विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य कलाकारों ने भारत के लोकतंत्र के विविध रंगों को प्रदर्शित किया।
RNVLive