Home / पुलिस परेड मैदान में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और गरिमापूर्वक मनाया गया

पुलिस परेड मैदान में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और गरिमापूर्वक मनाया गया

डिंडौरी न्यूज, 26 जनवरी, 2025। पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम हर्षोल्लास और ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज, 26 जनवरी, 2025। पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम हर्षोल्लास और गरिमापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली और जनता के नाम माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह व पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने खुले आसमान में गुब्बारे छोड़कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा धुन पर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान गाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, डीएफओ (सामान्य) श्री पुनीत सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक, श्री कैलाशचंद जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू ब्यौहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी श्रीमती आशा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रूद्रेश परस्ते, श्री आशीष वैश्य, श्री अशोक अवधिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम

           कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सर्वप्रथम परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। परेड में 36वीं बटालियन एसएफ, जिला बल डिंडौरी, जिला महिला बल, होम गार्ड, वनपाल दल, रेड क्रॉस, शौर्या दल और कोटवार दल सहित स्थानीय स्कूलों के दल शामिल हुए। परेड का नेतृत्व सुबेदार कुंवर सिंह और सेकेण्ड इंचार्ज एस आई अनुराग जामदार ने किया। मुख्य अतिथि के द्वारा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया गया और परेड में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को पुरूस्कृत किया गया।

 

शालेय छात्र-छात्राओं के द्वारा पीटी प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती ज्ञान मंदिर प्रचीन डिंडौरी, कन्या कस्तूरबा उ.मा.वि. डिंडौरी, कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडौरी, सरस्वती शिशु उ.मा.वि. डिंडौरी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी द्वारा सांस्कृतिक और देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं द्वारा जय जवान-जय किसान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, लोक संस्कृति आदि विषयों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया। जिसमें प्रथम स्थान कस्तुरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी को मिला।

योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई

       26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकियॉ निकाली गई। झाकियों में विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया था। जिससे कार्यक्रम में पहुचे नागरिक झाकियों में विभागीय योजनाओं का अवलोकन कर सके। इस अवसर पर वन विभाग की मानव और जीवों के मध्य संबंध बताती झांकी, जनजातीय कार्य विभाग जनमन योजना पर आधारित झांकी, स्वास्थ्य विभाग की निःक्षय अभियान को प्रदर्शित करती झांकी, स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित नगर परिषद की झांकी, कृषि विभाग डिंडौरी, जलजीवन मिशन को प्रदर्शित करती पीएचई विभाग की झांकी, बाल विवाह रोकने का संदेश देती महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी, ड्रोन दीदी को प्रदर्शित करती ग्रामीण आजीविका मिशन की झांकी, यातायात नियमों का पालन कराने का संदेश देती यातायात पुलिस विभाग की झांकी सहित अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की झांकियों ने उपस्थित जनसमुदाय का मनमोह लिया। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने झॉकी प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने विभागों को पुरूस्कृत किया, जिसमें वन विभाग की झांकी प्रथम स्थान पर रहीं। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी और विभागीय कार्यां में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरूस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

 

RNVLive