
Home /
पीएचई कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह को पीएस पी नरहरि ने प्रदान किया प्रशंसा पत्र
डिंडौरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह को विभाग के प्रमुख सचिव पी नरहरि ने प्रशंसा पत्र प्रदान ...
Published on:

डिंडौरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह को विभाग के प्रमुख सचिव पी नरहरि ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। डिंडौरी जिले में पेयजल की विकट समस्या है, जिसको लेकर बड़े पैमाने पर आमजनों के द्वारा पेयजल समस्या की निदान हेतु सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराए जाते हैं, ग्रामीणों की समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पीएस पी नरहरि ने कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह को प्रशंसा पत्र प्रेषित कर सराहना की है।
प्रशंसा पत्र में उल्लेख है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुये निराकरण कराया जा रहा है। खंड- डिण्डोरी अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करतें हुये वर्ष 2024 में निर्धारित पैरामीटरर्स का वार्षिक औसत वेटेज 90.38 प्रतिशत एवं वर्ष में 12 माह लगातार समूह “ब” में “A” ग्रेड स्थान प्राप्त किया है। आपके द्वारा विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के फलस्वरूप विभागवार ग्रेडिंग में विभाग का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है, एवं आपका योगदान उत्कृष्ट श्रेणी का रहा है।

अतः मैं विभाग की ओर से आपको एवं खंड डिण्डौरी में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ, तथा आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सी.एम. हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहेगें।
