Home / MLA ओमप्रकाश धुर्वे ने मेहंदवानी क्लस्टर में आयोजित जनशिविरों में किया हितलाभ वितरण

MLA ओमप्रकाश धुर्वे ने मेहंदवानी क्लस्टर में आयोजित जनशिविरों में किया हितलाभ वितरण

 डिंडौरी : 23 जनवरी, 2025 |   मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर जिले के सभी सात विकासखंडों में आयोजित किये जा रहे हैं, अभियान के ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 डिंडौरी : 23 जनवरी, 2025 |   मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर जिले के सभी सात विकासखंडों में आयोजित किये जा रहे हैं, अभियान के तहत 26 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शासन की योजनाओं को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से निरंतर जनशिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज गुरुवार को मेहंदवानी की ग्राम पंचायत भुरका, धमनी, बर्रई, खजरी, पारापानी  में जनशिविरों का आयोजन किया गया। आज मेहंदवानी में आयोजित जनशिविरों में शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे शामिल हुए, उन्होंने कन्या पूजन कर जनशिविरों का शुभारम्भ किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न विकासात्मक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर ग्रामीणों को हितलाभ का वितरण किया। ग्राम पंचायत भुरका में विधायक श्री धुर्वे ने 15वें वित्त के तहत 5 लाख रूपए की लागत राशि की एक सीसी रोड का निर्माण कार्य एवं 3 लाख लागत राशि के रंगमंच का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बर्रई में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 180.51 लाख लागत राशि की बर्रई से बैगानटोला तक 3.70 किलोमीटर की सड़क, विधायक निधि से रंगमंच, और 15वें वित्त के तहत एक सीसी रोड का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत खजरी में 5 लाख राशि की सीसी रोड का भूमिपूजन और ग्राम पंचायत पारापानी में 4.18 लाख लागत राशि की एक सीसी रोड का लोकार्पण किया।

 

     विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यों से ग्राम का विकास किया जा रहा है। कुछ ऐसे लोग भी है, जिन्हें योजना का लाभ किसी कारणवश नहीं मिला पाया है, उन्हें शिविर में निराकृत कर रहे है। चिन्हित समस्याओं को हल करने का लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहे है। आयोजित शिविरों में विधायक श्री धुर्वे ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम के विकास से सम्बंधित मुद्दों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास सम्बंधित मुद्दों की सूची बनाकर सम्बंधित विभाग के माध्यम से कार्य किये जायेंगे, उक्त कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर ग्रामीणों को हितलाभ वितरित करेंगे। उन्होंने आयुष्मान कार्ड,वृद्धा पेंशन, मातृत्व वंदना योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सम्बल कार्ड, प्रसूति सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित आदि योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान विधायक श्री धुर्वे ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपनी सहभागिता निभाते हुए बड़ी संख्या में शिविरों में शामिल हो रहे हैं। शिविर में आए हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। शिविरों में जनसुलभ तक शासन की योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक पहुंचाया जा रहा है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी तक जिले के सभी सात विकासखंडों और दो नगर परिषद से कुल 55921 आवेदन शिविरों के माध्यम से प्राप्त किये जा चुके है। जिनमें से 53438 आवेदन स्वीकार किये गए है। डिंडोरी शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल 2988 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2954 आवेदन स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार डिंडोरी ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 9834 आवेदन में से 9576 ,शहपुरा ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 8959 आवेदन में से 8798, समनापुर में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 8457 आवेदन में से 8096, बजाग में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 6749 आवेदन में से 6418, मेहंदवानी में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 6513 आवेदन में से 5970, अमरपुर में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 8592 आवेदन में से 8543, करंजिया में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 3371 आवेदन में से 2707 आवेदनों को स्वीकार किया गया। शेष लंबित आवेदनों पर आवश्यक निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।

 

 

 

 

 

RNVLive