Home / उप तहसील गाडासरई में सम्मलित होंगे कुल 25 पटवारी हल्के एवं 49 ग्राम

उप तहसील गाडासरई में सम्मलित होंगे कुल 25 पटवारी हल्के एवं 49 ग्राम

  डिंडौरी : 22 जनवरी, 2025 |  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के परिपालन में मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 अनुसरण तथा म.प्र. ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

  डिंडौरी : 22 जनवरी, 2025 |  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के परिपालन में मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 अनुसरण तथा म.प्र. शासन राजस्व विभाग भोपाल के पत्र के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने डिण्डौरी जिले की तहसील बजाग के तहत राजस्व निरीक्षक मंडल गाडासरई की सीमाओं को परिवर्तित करने, नवीन उप तहसील का सृजन कर सीमाओं को परिभाषित करना प्रस्तावित किया है।

            “मध्यप्रदेश राजपत्र“ में इस सूचना के प्रकाशन की तारीख से तीस दिवस का अवसान होने के बाद प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा तथा उसके संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव, लिखित में, उक्त कालावधि का अवसान होने के पूर्व पदेन उप सचिव म.प्र. शासन/कलेक्टर जिला डिण्डौरी को अग्रेषित किये जा सकेंगे।

  तहसील बजाग मुख्यालय में कुल 4 राजस्व निरीक्षक मंडल के 80 पटवारी हल्के एवं 34 वनग्राम सहित कुल 200 ग्राम सम्मिलित हैं। जिनमें से उप तहसील कंरजिया तहसील बजाग के 2 राजस्व निरीक्षक मंडल के कुल 36 पटवारी हल्के एवं 26 वनग्राम सहित कुल 108 ग्राम के पृथक होने के बाद शेष 2 राजस्व निरीक्षक मंडल के कुल 44 पटवारी हल्के एवं 8 वनग्राम सहित कुल 92 ग्राम में से 1 राजस्व निरीक्षक मंडल गाडासरई के कुल 25 पटवारी हल्के एवं कुल 49 ग्राम अपवर्जित होकर उप तहसील गाडासरई में सम्मलित होंगे। वहीं 1 राजस्व निरीक्षक मंडल बजाग तहसील बजाग के 19 पटवारी हल्के एवं 8 वनग्राम सहित कुल 43 ग्राम तहसील बजाग में यथावत रहेंगे। जिसकी परिवर्तन के बाद तहसील की सीमाऐं उत्तर में प्रस्तावित उप तहसील गाडासरई जिला डिंडौरी, पूर्व में उप तहसील करंजिया जिला डिंडौरी, दक्षिण में तहसील पण्डरिया (छ.ग.) एवं पश्चिम में तहसील डिंडौरी जिला डिंडौरी स्थित है।

          उप तहसील गाडासरई तहसील बजाग में 1 राजस्व निरीक्षक मंडल गाडासरई के कुल 25 पटवारी हल्के सहित कुल 49 ग्राम विद्यमान तहसील बजाग से अपवर्जित होकर प्रस्तावित उप तहसील गाडासरई में सम्मिलित होंगे। जिसकी सीमा उत्तर में तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनुपपुर, पूर्व में उप तहसील करंजिया  जिला डिंडौरी, दक्षिण में तहसील बजाग एवं पश्चिम में तहसील डिंडौरी  स्थित है।

         उप तहसील करंजिया 2 राजस्व निरीक्षक मंडल करंजिया एवं गोरखपुर के कुल 36 पटवारी हल्के एवं 26 वनग्राम सहित कुल 108 ग्राम विद्यमान तहसील बजाग से पूर्व में अपवर्जित होकर उप तहसील करंजिया में यथावत रहेंगे। जिसकी सीमा उत्तर में तहसील पुष्पराजगढ जिला अनुपपुर, पूर्व में तहसील पेण्ड्रा (छ.ग.), दक्षिण में तहसील लोरमी (छ.ग.) एवं पश्चिम में तहसील बजाग जिला डिंडौरी स्थित रहेगी।

 

Dindori News  Gadasarai News

RNVLive