डिंडौरी : 20 जनवरी, 2025 | कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम सुश्री भारती मरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शासकीय कार्यालयों में प्रकाश व्यवस्था, ध्वजारोहण, समारोह स्थल की तैयारी, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकियां, पेयजल एवं स्वच्छता, पुरूस्कार वितरण, कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक उपचार व्यवस्था, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत ग्राम हिनौता में मध्यान्ह भोजन सहित आदि आयोजन संबंधी तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने 100 दिवस निक्षय अभियान की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए जिले में लगातार निक्षय अभियान के तहत स्क्रीनिंग की जा रही है। प्राप्त लक्ष्य का 47 प्रतिशत प्राप्त कर 97845 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिनमें 238 रोगी चिन्हांकित किये गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने निक्षय अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।