Home / एसएएफ सुपरस्ट्राइकर ने एसपी सुपर किंग्स को 9 रन से हराकर जीता पहला एसपी कप

एसएएफ सुपरस्ट्राइकर ने एसपी सुपर किंग्स को 9 रन से हराकर जीता पहला एसपी कप

डिंडौरी न्यूज ।  पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रथम एसपी क्रिकेट कप टेनिस बॉल प्रतियोगिता का समापन आज ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज ।  पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रथम एसपी क्रिकेट कप टेनिस बॉल प्रतियोगिता का समापन आज एसएएफ सुपरस्ट्राइकर की जीत के साथ हुआ। प्रथम एसपी क्रिकेट कप का शुभारम्भ 11 जनवरी को हुआ, जिसमें पुलिस विभाग की 8 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

लीग मैच की समाप्ति के बाद आज आयोजित सेमीफाइनल में जीत हासिल कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम के नेतृत्व वाली एसपी सुपर किंग्स एवं श्री भानुप्रताप के नेतृत्व वाली एसएएफ सुपरस्ट्राइकर के मध्य फाइनल मैच कलेक्ट्रेट खेल परिसर में खेला गया। फाइनल मैच में एसएएफ सुपरस्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में ओपनर हरिओम के शतक के मदद से 217 रन बनाये, जिसके जवाब में एसपी सुपर किंग्स 208 रन ही बना सकी।

 

फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले एसएएफ सुपरस्ट्राइकर हरिओम को मैन ऑफ द मैच और सीरीज का अवार्ड दिया गया। प्रतियोगिता के समापन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पुरुस्कृत किया, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता आपसी सामंजस्य बढ़ाती है।

 

इस दौरान श्री रविराज बिलैया, एसडीओपी बजाग श्री पुरोषोत्तम मरावी, डीएसपी मेहंती मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता के आयोजन में निरीक्षक श्री अनुराग जामदर, आरआई श्री अभिनव राय, सूबेदार श्री कुंवर सिंह,श्री मुकेश बैरागी, श्री अतुल हरदहा,अंपायर श्री सलीम शेख, कमेंटर श्री जीवन वर्मन एवं श्री सुधील बरमैया,खेल विभाग से श्री चेतराम अहिरवार, सुश्री आरती सेंधिया, नेहरू युवा केंद्र के आरपी कुशवाह एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी की भूमिका रही।

 

RNVLive