डिंडौरी : 17 जनवरी, 2025 | कलेक्टर हर्ष सिंह ने आजीविका भवन करंजिया का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने सीसीएल, मुद्रा एवं आजीविका मिशन के तहत वितरित किए जाने वाले हितलाभ के संबंध में उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की। जिसमें आजीविका मिशन से सहायता प्राप्त करने वाली समूह की दीदीयों ने बताया कि समूह से जुडने के बाद उनके जीवन में बदलाव आया है। ऋण प्राप्त कर समूह की दीदीयां कियोस्क सेन्टर, सिलाई सेन्टर, राशन दुकान एवं अन्य कार्यों को करने से दीदीयों के जीवन में आर्थिक रूप से बदलाव आया है। आर्थिक गतिविधियों के सुगम संचालन से ऋण की किस्त भी समय पर चुकाई जा रहीं हैं। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आजीविका मिशन के तहत संचालित किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने करंजिया आजीविका भवन का निरीक्षण किया जिसमें समूह की दीदीयों के द्वारा गरिमा आजीविका सिलाई सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। समूह की दीदीयों ने बताया कि सिलाई सेन्टर में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कार्यरत हैं।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम टिकराटोला स्थित मसरूम सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। उक्त मशरूम सेवा केन्द्र का संचालन कृषि उद्यमी श्रीमती प्रेमवती तेकाम के द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रेमवती ने बताया कि आजीविका मिशन से वर्ष 2015 में जुडकर उन्हें सीसीएल के तहत ऋण सुविधा प्राप्त हुई, वर्ष 2023 में वे एईजी फाउंडेशन से जुडीं। प्राप्त सहयोग से श्रीमती प्रेमवती आज मशरूम की खेती कर रहीं हैं जिसमें एक माह में 50 किलाग्राम तक उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादित मशरूम को स्थानीय बाजार में विक्रय कर लाभ प्राप्त कर रहीं है। मशरूम के अतिरिक्त श्रीमती प्रेमवती धान मिल और मछली पालन का कार्य भी कर रहीं हैं। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।