डिंडौरी न्यूज़। ग्राम पंचायत कनई सांगवा में सरपंच सचिव के द्वारा सार्वजानिक शौचालय का निर्माण कार्य में मनमानी बरती जा रही हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों का आरोप है, ग्राम कनईसांगवा स्थित भूमि खसरा नंबर 2/3/1/1/1/1 रकवा 0.15 है. प.ह.नं. 6.4… रा.नि.मं. डिण्डौरी आवेदक इंद्रकुमार चंदेल के निज स्वामित्व की भूमि है जो अमरकंटक डिण्डौरी मुख्य मार्ग से लगी हुयी है।
उक्त भूमि में रोड के किनारे आवेदक की भूमि के सामने ग्राम पंचायत कनईसांगवा के सरपंच सचिव द्वारा बिना पूर्व नोटिस देकर अवगत नहीं कराया गया है और बिना सहमति लिये उक्त भूमि पर शौचालय निर्माण किया जा रहा है। आवेदक का आरोप हैं की पूर्व समय में बनाए गए चबूतरा निर्माण को ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव द्वारा ध्वस्त कर मलबा अन्यत्र जगह पर फेक दिया गया हैं।
– सुनसान स्थल पर करा रहें निर्माण
ग्राम पंचायत कनाई सांगवा के सरपंच /सचिव द्वारा मनमनी पूर्वक कुतरेल नदी के किनारे सुनसान और अनुपयोगी स्थल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं, ग्रामीणों का कहना हैं की यहाँ आबादी की बसाहट नहीं है इसके बावजूद निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं, जिसका गाँव के ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं मिलेगा। ग्रामीणों की मांग हैं की बसाहट स्थल पर शौचालय निर्माण कराया जाए।