डिंडौरी : 15 जनवरी, 2025 | शहपुरा विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे और कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज बुधवार को नगर परिषद डिंडौरी में सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट की प्रगति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, पार्षद श्री रितेश जैन, श्री ज्योतिरादित्य भलावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। अपशिष्ट जल के प्रबंधन के लिए नगर परिषद में सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट का निर्माण किया जा रहा है।
विधायक श्री धुर्वे और कलेक्टर श्री सिंह ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नगर में बिछाई जा रही पाइपलाइन के सम्बन्ध में भारतमाता चौक, रानी अवन्तिबाई चौक, शंकर घाट, गायत्री मंदिर क्षेत्र में स्थल का निरीक्षण कर प्लांट की प्रगति का जायजा लिया। जिसमें बताया गया, कि वाटर ट्रीटमेंट के लिए नगर के 1100 घरों में कनेक्शन कर लिया गया है, शेष कार्य जारी है।
निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, आउटलेट के लिए पाइपलाइन की चौड़ाई, मैनहोल में ओवरफ्लो की समस्या, ड्रेनज की समस्या आदि पर उचित कार्यवाही करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विधायक श्री धुर्वे ने संबंधितों को अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिए साथ ही कार्य को शीघ्र पूर्ण करनें की बात कही । कलेक्टर श्री सिंह ने मैनहोल में जेटिंग मशीन से सफाई करवाने और प्रति 7 दिन में कार्यप्रगति की रिपोर्ट सीईओ जिलापंचायत को देने के लिए निर्देशित किया।