
Home /
संघ का चला जादू : भाजपा डिंडौरी की कमान आदिवासी नेता चमरू नेताम को
डिंडौरी न्यूज। भाजपा नेतृत्व ने पहली बार डिंडोरी जिले में भाजपा की कमान आदिवासी नेता चमरू नेताम को सौंपा है। चमरू नेताम ...
Published on:

डिंडौरी न्यूज। भाजपा नेतृत्व ने पहली बार डिंडोरी जिले में भाजपा की कमान आदिवासी नेता चमरू नेताम को सौंपा है। चमरू नेताम ग्राम पंचायत केवलारी के सरपंच, समनापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष, और एक बार समनापुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रह चुके है। संगठन चुनाव पर्व 2024 के अंतर्गत प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति से जिला चुनाव अधिकारी बृजेश गौतम ने चमरू नेताम को जिला अध्यक्ष घोषित किया है।

चमरू नेताम को संघ की पसंद के चलते डिंडौरी बीजेपी की कमान सौंपी गई है, संघ और संगठन के कार्यक्रमों में चमरू नेताम हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। इनकी नियुक्ति पर भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
गौरतलब हैं कि चमरू नेताम भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं,कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले समनापुर क्षेत्र से आते हैं, डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र में विगत 4 विधानसभा चुनावों में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा, शायद राजनीतिक और चुनावी समीकरणों को साधने के लिए सर्व मान्य आदिवासी नेता चमरू नेताम पर संगठन ने भरोसा जताया है
