Home / मकर संक्रांति के पावन पर्व अवसर पर हुआ आनन्द उत्सव का शुभारंभ

मकर संक्रांति के पावन पर्व अवसर पर हुआ आनन्द उत्सव का शुभारंभ

आज 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के पावन पर्व अवसर पर आनन्द उत्सव का  शुभारंभ देवरा कलस्टर में ग्राम पंचायत डांडविदयपुर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

आज 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के पावन पर्व अवसर पर आनन्द उत्सव का  शुभारंभ देवरा कलस्टर में ग्राम पंचायत डांडविदयपुर ग्राम मुड़की में किया गया। मकर संक्रांति सूर्य के उत्तरायन होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, इस अवसर पर सामूहिक सहभागिता बढ़ाने के लिए शासन के निर्देशानुसार जिले की सभी पंचायतों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्रीय कला और संस्कृति पर केंद्रित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाना है, इसी क्रम में आज में ग्राम पंचायत डांड विदेयपुर देवरा देवरी एवं पड़रिया माल सम्मिलित ग्राम पंचायत के सभी ग्राम वासियों की सहभागिता रही है।
आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में भागीदारी को बढ़ाने के साथ ही व्यस्त जीवन से कुछ समय आनंद मनाने के लिए सुनिश्चित करवाना रहा,जिसमें सभी सचिव, जीआरएस,मोबिलाइजर एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य, क्षेत्रीय पंचायत समन्वय अधिकारी की उपस्थिति में आज का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपादित किया गया,आज के इस आनन्द उत्सव में सबसे पहले बच्चों को बोरा दौड़, महिलाओं को कुर्सी दौड़, रस्साकस्सी, जलेबी दौड़ एवं पुरुष वर्ग में भी रस्साकस्सी, जलेबी दौड़ एवं जलेबी दौड़ का आनंद लिया गया। सभी आयोजित खेल सहभागिता और सामंजस्य को बढ़ावा देते है, जिसमें लोगों ने बिना किसी चिंता और फ़िक्र के बढ़ चढ़ का भाग लिया।
RNVLive