Home / पूर्व सरपंच ने शराब के नशे में सीईओ को मारा धक्का,  नीचे गिरे सी ई ओ,कर्मचारियों ने किया बीच बचाव

पूर्व सरपंच ने शराब के नशे में सीईओ को मारा धक्का,  नीचे गिरे सी ई ओ,कर्मचारियों ने किया बीच बचाव

डिंडौरी न्यूज । शनिवार को करंजिया जनपद पंचायत क्षेत्र के जुगदेही ग्राम पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण कारी शिविर में कार्यक्रम ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज । शनिवार को करंजिया जनपद पंचायत क्षेत्र के जुगदेही ग्राम पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण कारी शिविर में कार्यक्रम समाप्ति के दौरान पूर्व सरपंच सी ई ओ से विवाद करने लगे और धक्का दे दिया ।सी ई ओ का बचाव करने कर्मचारी आए।इसके बाद सी ई ओ कार्यक्रम से बाहर निकल पाए।उसका वीडियो अब सामने आया है।
सी ई ओ बोले समस्या को लेकर करने लगे विवाद ,सुबह फोन पर माफी मांगी ,इसलिए नहीं की शिकायत 
करंजिया जनपद सी ई ओ रघुवीर सिंह कुशवाहा ने बताया कि जुगदेही ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अभय परस्ते शराब के नशे में थे।मै कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर रहा था।इसी दौरान बोलने लगे कि जब तक पूरी समस्या का समाधान नहीं हो जाता ,तब तक नहीं जा सकते। गाली गलौज कर रहे थे। वहां मौजूद कर्मचारी बीच बचाव करने आ गए।इतने में पूर्व सरपंच ने मुझे धक्का दे दिया तो मैं नीचे गिर गया।हालांकि सुबह फोन लगाकर माफी मांग रहे थे।मैने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
https://youtube.com/shorts/uK4mce9qvfI?si=2_IRTmXmxN0ZvtzC
RNVLive

Related Articles