Home / पुलिस विभाग को स्वस्थ्य,तनावमुक्त रखने के उद्देश्य से एसपी कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

पुलिस विभाग को स्वस्थ्य,तनावमुक्त रखने के उद्देश्य से एसपी कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

डिंडौरी : 12 जनवरी, 2025 |  मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एसपी ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी : 12 जनवरी, 2025 |  मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एसपी कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी 2025 से शुभारंभ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में रॉयल चैलेंजर बजाग, एसएएफ सुपर स्टीकर, शाहपुर ब्लास्टर, शहपुरा सन राईजर्स एसपी ऑफिस 11, करंजिया पेन्थर, कोतवाली नाइट राइडर्स, पुलिस लाइन केपिटल भाग ले रहीं है। यह प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से 12 तक प्रतिदिन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 10-10 ओवर से खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में केवल पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी बडी रूचि के साथ भाग ले रहे हैं।

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य जिला पुलिस बल को शारीरिक, मानसिक, तनावमुक्त हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के विशेष नवाचार के तहत इनडोर खेल मैदान में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आज रविवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मैदान में पहुंचकर टीम करंजिया पेन्थर/ सुपर एसएएफ सुपर स्टीकर्स के मध्य होने वाले मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। साथ में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, रक्षित निरीक्षक श्री अभिनव राय, कोतवाली प्रभारी श्री दुर्गाप्रसाद नगपुरे, थाना शहपुरा प्रभारी श्री अनुराग जामदार, श्री मनोज धुर्वे, श्री ब्रजेश त्रिपाठी, श्री एस के पदम, खेल और युवा कल्याण विभाग से श्री चेतराम अहिरवार एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को खेल प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, मैडल से सम्मानित किया जाएगा।

RNVLive

Related Articles