Home / एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा ने आवदेक की भूमि से कब्जा नहीं छोड़ने पर अनावेदक को भेजा जेल

एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा ने आवदेक की भूमि से कब्जा नहीं छोड़ने पर अनावेदक को भेजा जेल

डिंडौरी : 09 जनवरी, 2025 | एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा ने आवेदक की भूमि से कब्जा नहीं छोड़ने पर अनावेदक अमल ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी : 09 जनवरी, 2025 | एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा ने आवेदक की भूमि से कब्जा नहीं छोड़ने पर अनावेदक अमल सिंह पिता रामलाल के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सिविल जेल भेज दिया। एसडीएम शहपुरा श्री वर्मा ने बताया कि ग्राम राखी माल, पटवारी हल्का नंबर-69, राजस्व निरीक्षक-अमेरा में आवेदक भद्दे लाल पिता रामदीन जाति गोंड की भूमि खसरा नम्बर 520/1 रकबा 0.60 हे. भूमि में से 0.20 हे. भूमि में अनावेदक अमल सिंह पिता रामलाल गोंड के द्वारा न्यायालय से बेदखिली आदेश के पश्चात भी भूमि में अवैध कब्जा नहीं छोड़ने पर म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 250 ’क’ के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक को सिविल जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कब्जादारों के विरुद्ध इसी प्रकार से सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।

 

 

RNVLive