Home / बस्तर के शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 

बस्तर के शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 

Dindori News, डिंडौरी न्यूज। गुरुवार की शाम डिंडोरी जिला मुख्यालय में जिले भर के पत्रकारों ने छत्तीसगढ़  बस्तर में हुए साथी पत्रकार ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori News, डिंडौरी न्यूज। गुरुवार की शाम डिंडोरी जिला मुख्यालय में जिले भर के पत्रकारों ने छत्तीसगढ़  बस्तर में हुए साथी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या का विरोध जताया। कलेक्टरेट चौराहा स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल के सामने दिवंगत पत्रकार साथी को  भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिले भर के पत्रकार साथी मौजूद रहे है।
– महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
 जिले के समस्त पत्रकारों की मौजूदगी में  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किए जाने के पश्चात देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम  डिंडोरी एसडीएम रामबाबू देवांगन को ज्ञापन सौंपा गया,  ज्ञापन में पत्रकाराे ने मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की साथ ही पीड़ित परिवार को उचित न्याय और मुआवजा देने के साथ सरकारी नौकरी भी देने का अनुरोध किया है, ज्ञात हो कि बिगत दिनों  छत्तीसगढ़ के बस्तर में 120करोड़ रुपए की सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर किए जाने से बौखलाए ठेकेदार  द्वारा षड्यंत्रपूर्वक मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसका पूरे देश भर में पत्रकार संगठनों ने विरोध जताया है ।
– पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
देश के विभिन्न हिस्सों में मीडिया जगत में कार्य करने वाले पत्रकार साथियों के साथ अनेकों घटनाएं घट चुकी है जिसमें पत्रकारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है लोकतंत्र में चौथा स्तंभ कहे जाने वाली मीडिया को स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करने में लगातार कठिनाइयां आ रही है ।मध्य प्रदेश में विगत सरकारों के कार्यकाल में भी लगातार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग पत्रकार संगठनों के द्वारा की जाती रही है ,किंतु सरकारों ने पत्रकारों की मांग को अनसुनी करते हुए उनकी जान के साथ लगातार खिलवाड़ किया है। छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने सरकारों के दावों और वादों पर एक नया सवाल खड़ा कर दिया है । डिंडोरी जिला मुख्यालय में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करने की मांग पत्रकार संगठनों के द्वारा की गई है।
RNVLive

Related Articles