डिंडोरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने 26 मई को जिला डिंडोरी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बजाग के ग्राम चाड़ा में आयोजित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य कैंप के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की, उक्त बैठक में एसडीएम बजाग आर पी तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत समनापुर सी पी साकेत ,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया की अरविंदो महाविद्यालय इंदौर के विशेषज्ञ चाड़ा में स्वास्थ्य कैंप में भाग लेंगे जिसमें आयुर्वेद के विभिन्न पहलुओं के माध्यम से उपचार सुविधा दी जाएगी, इस स्वास्थ्य कैंप का उद्देश्य आयुर्वेद पद्धति से उपचार की जानकारी आमजनों तक देना है, साथ ही स्वास्थ्य से वंचित लोगों तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना है। कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को कैंप के आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इसके अलावा कलेक्टर विकास मिश्रा ने समनापुर में चल रहे समर कैंप की प्रगति की जानकारी ली और राजस्व प्रकरणो में तीव्रता लाने के लिए निर्देशित करते हुए समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए।