Home / अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, 20 लीटर अवैध शराब समेत स्कूटी जप्त 

अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, 20 लीटर अवैध शराब समेत स्कूटी जप्त 

डिंडौरी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित करने पर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित करने पर थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा टीम गठित कर अलग अलग स्थानों में छापामार कार्यवाही कर टाइगर ढाबे के सामने से एक नीले रंग कि बिना नंबर कि स्कूटी से आरोपी तिलक कुमार पिता गंगा प्रसाद पास से 10 पाव जीनियस रम 07 पाव जीनियस विस्की 07 पाव MD रम एवं आरोपी रविंद्र यादव पिता शोभाराम यादव उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 7 पावर हाउस के पीछे सुबखार से 25 पाव जीनियस रम व समनापुर तिराहे से आरोपी बंटी बरोटिया पिता दसरथ निवासी वार्ड 14 के पास से 05 पाव MD रम 05 पाव जीनियस रम 04 पाव जीनियस विस्की और उमेश बरमन निवासी रेहली मोहल्ला के पास से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त कर अपराध धारा सादर का कायम कर विवेचना में लिया गया, कुल 20 लीटर शराब एवं स्कूटी जप्त की गई ।
इनकी रही विशेष भूमिका  
थाना प्रभारी कोतवाली श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे, Asi विपिन जोशी, Asi राघवेन्द्र ठाकुर,HC144 कोदू जोगी,HC 146 सलीम खान,HCभानु रौतेल,आर. सतेन्द्र डहेरिया, अजय यादव, अवनीश यादव, कैलाश, नरेश उइके, विनोद माहोर कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RNVLive