Home / तेलंगाना में रिंकी परस्ते करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व

तेलंगाना में रिंकी परस्ते करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी न्यूज। शालेय खेल कैलेंडर 2024-25 के अनुसार जिले में शालेय खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 68 वीं शालेय ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज। शालेय खेल कैलेंडर 2024-25 के अनुसार जिले में शालेय खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 68 वीं शालेय राष्ट्रीय हैण्डवाल 17वर्ष की स्पर्धा महबूबनगर,तेलंगाना में दिनांक 10से 14जनवरी 2025 तक आयोजित की जा रही है,। जिसमें जिले का खिलाड़ी छात्रा रिंकी परस्ते सीएम राइज विद्यालय शहपुरा की छात्रा मध्य प्रदेश के दल से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगी ।जिला क्रीड़ा अधिकारी जनजाति कार्य विभाग श्री पी एस राजपूत ने बताया कि खिलाड़ी छात्रा ने विद्यालय, विकासखंड ,जिला, संभाग, विभागीय राज्य एवं शालेय राज्य स्तर तक कुल सात स्तरों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। जिसमें उनके खेल कौशल और दक्षता को देखते हुए विधा विशेषज्ञों ने चयनित किया है।

03 से 07 जनवरी 2025 तक शिवपुरी में विशेष कोचिंग प्राप्त करने के बाद मध्य प्रदेश का दल राष्ट्रीय स्पर्धा तेलंगाना के लिए रवाना होगा। हैण्डवाल कोच श्रीमती रमा साहू के कुशल प्रशिक्षण, कठिन मेहनत एवं मार्गदर्शन से विद्यालय ,जिला एवं विभाग को गौरवान्वित करते हुए मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी की उपलब्धि प्राप्त होने पर डा संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त जनजाति कार्य , प्राचार्य यशवंत साहू, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, प्रभु दयाल पटेल, संदीप सोनी, प्रशिक्षक अनिल लोधी ,परवेज खान, ,नवीन खरगाल, जागेश्वर नंदा, अमर साहू , विद्यालय स्टाफ एवं खेल प्रेमियो ने हर्ष व्यक्त करते हुई छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

RNVLive

Related Articles