Home / जनकल्याण शिविर में शामिल हुए  विधायक  ओम प्रकाश धुर्वे 

जनकल्याण शिविर में शामिल हुए  विधायक  ओम प्रकाश धुर्वे 

डिंडौरी न्यूज। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनशिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।इसी क्रम में आज रविवार को शहपुरा जनपद ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनशिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।इसी क्रम में आज रविवार को शहपुरा जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत कंचनपुर,बांकी, करोंदी, बरगांव, बिलगांव एवं ढोढा में शिविरों का आयोजन किया गया। शहपुरा क्लस्टर में आयोजित जनशिविर शहपुरा विधायक  ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्य आथित्य में संपन्न हुए। विधायक  ओम प्रकाश धुर्वे ने कन्या पूजन कर जनशिविर का शुभारम्भ किया, इस दौरान क्षेत्रीय कलाकारों ने गुदुम बाजा की प्रस्तुति दी । विधायक श्री धुर्वे ने कंचनपुर रैय्यत में खेल मैदान एवं सीसी रोड कार्य का लोकार्पण एवं एक अन्य सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने पहुंच रही है।

 

ग्राम पंचायत कंचनपुर में खेल मैदान का लोकार्पण करते हुए विधायक श्री धुर्वे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल मैदान आवश्यक है। विधायक  धुर्वे ने ग्राम पंचायत बांकी में 14.48 लाख रूपये लागत से मनरेगा से निर्माण किये जा रहे चेकडैम और रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चेकडैम निर्माण से ग्राम में  जल संरचना में सुधार आएगा, साथ ही रंगमंच का निर्माण क्षेत्र की लोकसंस्कृति को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने इस अवसर पर वृद्धा पेंशन, मातृत्व वंदना योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सम्बल कार्ड, प्रसूति सहायता आदि योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा की और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती प्रियंका आर्मो,श्री बाबा ठाकुर,श्री घनश्याम कछवाहा, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

   मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्रशासन गाँव की ओर की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से जिले में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया  जा रहा है। अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों सहित नगर परिषद क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में अभियान के तहत 392 शिविर आयोजित होने है, जोकि प्रतिदिन जनप्रतिनिधि और अधिकारीगणों के द्वारा संपन्न कराए जा रहे है। जनशिविर के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और राज्य व केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जनवरी तक जिले के सभी सात विकासखंडों और दो नगर परिषद से कुल 15868 आवेदन शिविरों के माध्यम से प्राप्त किये जा चुके है। जिनमें से 13580 आवेदन स्वीकार किये गए है। डिंडोरी शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल 667 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 630 आवेदन स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार डिंडोरी ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 1363 आवेदन में से 1126 ,शहपुरा ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 2724 आवेदन में से 2578 , समनापुर में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 2235 आवेदन में से 1871 , बजाग में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 2041 आवेदन में से 1694 , मेहंदवानी में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 1592 आवेदन में से 985, अमरपुर में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 4411 आवेदन में से 4272,करंजिया में आयोजित शिविरों में कुल प्राप्त 740 आवेदन में से 392 आवेदनों को स्वीकार किया गया। शेष लंबित आवेदनों पर आवश्यक निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।

RNVLive