Home / बलात्कार के आरोपी को समनापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलात्कार के आरोपी को समनापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिंडौरी । समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 जनवरी को पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी शिवलाल यादव पिता फग्गूलाल जाति अहीर निवासी ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी । समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 जनवरी को पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी शिवलाल यादव पिता फग्गूलाल जाति अहीर निवासी ग्राम निघोरी भानपुर के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, पीड़िता ने उल्लेख किया है कि आरोपी यह जानते हुए कि महिला आदिवासी गोंड समाज की है फिर भी जबरदस्ती बलात्कार किया है, महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध्द समनापुर थाना में अपराध धारा 64,127(2)बी.एन.एस. एवं 3(1)(ू)(पप),3(2)(अ) एससीध्एसटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इस दौरान पीड़िता का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल डिण्डौरी में कराया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी बजाग पुरूषोत्तम सिंह मरावी एवं निरी. कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर द्वारा टीम गठित कर आरोपी शिवलाल यादव की गिरफ्तारी हेतु पता तलाश किया गया , आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया । उक्त घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने में एसडीओपी बजाग पुरूषोत्तम सिंह मरावी , थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उपनिरी. पारस यादव, महिला आर. 126 पूजा डंडेरवाल की सराहनीय भूमिका रही है ।

 

RNVLive