Dindori News डिंडौरी । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 35 वर्षीय महिला ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए कथन में महिला ने बताया कि मैं समूह में काम करती थी जिसमें जो भी फोटो कापी का काम होता हैं अब्दुल एजाज निवासी ग्राम धनुआसागर की कलेक्ट्रेट तिराहा के पास स्थित दुकान से कराये जाते हैं।
फोटो कापी व लिखा पढी के सारे काम मैं करती थी, इसलिये मेरा बार बार अब्दुल एजाज की दुकान में जाना होता था, जिससे मेरी पहचान अब्दुल एजाज से हुई थी। दिनांक 04.10.23 को अब्दुल एजाज मुझसे कहने लगा कि मैं तुम्हारी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा। तुम मेरे साथ मेरे घर चलो कुछ फार्म मेरे घर में रखे हैं भर देना, जिसमें तुम्हारे हस्ताक्षर एवं फोटो की जरूरत पड़ेगी। तब मैं अब्दुल एजाज के साथ उसके घर गयी। उस समय उसके घर में कोई नहीं था।
अब्दुल एजाज ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और मुझे ब्लैकमेल करने लगा कि मैने तुम्हारी वीडियो बना लिया हूँ जिसे मैं वायरल कर दूंगा और मुझे बार बार बुलाकर कभी अपनी दुकान में, कभी अपने घर में,कभी बाहर ले जाकर मेरे साथ ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता था। मैं अपनी बदनामी के डर से कि वह मेरा वीडियों मेरे परिवार वालों को न भेज दे, मैं बार बार अब्दुल एजाज कुरैशी के बुलाने पर जाती थी। वह मेरे पति को मोबाईल में मैसेज भेजने लगा इस कारण मेरा पति मुझे तलाक दे दिया है।
अब्दुल एजाज कुरैशी ने लगातार दिनांक 05.12.24 तक मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है और मुझे धमकी दिया कि थाना या कोर्ट कचहरी गयी तो तुझे जान से मार दूंगा। आरोपी अब्दुल एजाज कुरैशी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64, 64(2)ड, 351(3), 3(1)(ॅ)(पप), 3(2) (ट।) एससी एसटी एक्ट का अपराध कायम कर लिया गया है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी के विरूध्द अनेको लोगो ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखो रू. ठगने की शिकायत पूर्व में कोतवाली में किया था।