Home / सांसद ने ग्राम पंचायत खाम्हा में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

सांसद ने ग्राम पंचायत खाम्हा में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

डिंडौरी : 03 जनवरी, 2025 |  सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने अमलेश्वर बीहड़ धाम नर्मदा कुंड ग्राम पंचायत खाम्हा जनपद पंचायत समनापुर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी : 03 जनवरी, 2025 |  सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने अमलेश्वर बीहड़ धाम नर्मदा कुंड ग्राम पंचायत खाम्हा जनपद पंचायत समनापुर में विभिन्न विकास कार्यों का किया। उन्होंने अमलेश्वर बीहड़ धाम नर्मदा कुण्ड के जीर्णोद्धार कार्य लागत 10 लाख रूपए एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर लागत 3 लाख रूपए का भूमिपूजन किया।

सांसद श्री कुलस्ते ने इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, अध्यक्ष जनपद पंचायत समनापुर श्रीमती पावंती कुशराम, श्री पंकज तेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

 

RNVLive