डिंडौरी : 03 जनवरी, 2025 | पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहिनी सिंह के निर्देशन में आज यातायात थाना परिसर में ऑटो एवं बस चालकों/ऑपरेटरों की बैठक ली गई। जिसमे थाना प्रभारी श्री सुभाष उइके द्वारा ऑटो एवं बस चालको को नव वर्ष कि शुभकामनाएं देते हुये सुरक्षित यातयात और परिवहन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वाहन चालकों को समझाईस दी गई कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं, अत्यधिक गति से वाहन ना चलाएं, ओवर टेक न करे, रोड किनारे वाहन को खडा करके ही सवारी बैठाए, मोटरसायकल चलाते समय हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय समस्त दस्तावेज साथ लेकर चलें। सभी आटो चालको को बताया गया कि चालक अपने बाजू मे महिलाओ को न बैठाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। सभी को हिट एण्ड रन योजना एंव गुड सेमे रिटन योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्र.आर. श्री जगत सिंह नेताम, श्री क्रष्णपाल सिंह, श्री सुनील, श्री कमलेश, श्री अनिल मेश्राम व सुश्री दीपमाला नागले सहित यातायात और परिवहन विभाग के स्टॉफ उपस्थित रहे।