लियाकत अली की रिपोर्ट
अमरपुर। जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कमरा सोढ़ा के पोषक ग्राम लालपुर में बनी सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण जोकि आंगनबाड़ी से प्रेमलाल के घर तक बस्ती विकास मद से 10 लाख रुपए की लागत से किया गया। जोकि दिसंबर 2022 में निर्माण किया गया। जोकि वर्तमान में काफी हद तक उखड़ चुकी हैं। जिस सड़क की चौड़ाई भी बहुत ही कम बनाई हैं। जोकि अधिकतम चार इंच ही होगी। ग्रामीणों का आरोप हैं कि सड़क की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई भी बहुत कम बनाई गई हैं। फिर भी सड़क निर्माण की पूरी राशि का आहरण किया जा चुका हैं। जिस मार्ग में गांव के लोग ही चलते हैं।
अगर कोई बड़ा वाहन निकल जाए तो पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो जाएगी। पंचायत का वार्ड पंच आशाराम का कहना हैं कि सड़क दो, तीन इंच मोटी बनाई गई हैं। कुछ कहने पर सरपंच के परिवार के लोग धमकी देते हैं। उनके द्वारा पूर्व में ही जनपद पंचायत में मौखिक शिकायत की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीईओ साहब को लिखित शिकायत करेंगे, फिर भी कार्यवाही नहीं होगी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
इनका कहना हैं,,
मामला दो वर्ष पुराना हैं, आज उपयंत्री भी नहीं हैं। जानकारी लेकर ही कुछ कह सकता हूं।