Home / जुआ फड़ में पुलिस की दबिश, मौक़े से 34 हजार रु जप्त…जुआ खेल रहें 12 आरोपी गिरफ्तार 

जुआ फड़ में पुलिस की दबिश, मौक़े से 34 हजार रु जप्त…जुआ खेल रहें 12 आरोपी गिरफ्तार 

डिंडौरी न्यूज़।  SP श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार जुआ-सट्टा के विरुद्ध सतत  कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़।  SP श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार जुआ-सट्टा के विरुद्ध सतत  कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगनाथ मरकाम एवं एसडीओपी  के. के. त्रिपाठी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 02/01/25 को जुआ खेलने वाले 12 व्यक्तियों ( सौरभ जैन,जाहिद अली, गुड्डू रजक,शकील खान मोहम्मद उसफैद, यशवंत उर्फ पिंकू साहू,राहुल साहू,कुलवंत सलूजा,नवीन शर्मा,नितेश साहू ,रामेश्वर प्रसाद तिवारी,गुलाब क्षतीजा) के विरुद्ध  प्रभावी कार्रवाई की गई हैं।
– खुलेआम लगा रहें हार जीत का दाँव
दिनांक 02/01/25 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डिण्डौरी में नगर परिषद के पीछे कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। मौके पर 34,100/- की जुआ राशि एवं लगभग 2,00,000 कीमत के मोबाईल जप्त किये गए,जुआ खेल रहें  12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे, सउनि विपिन जोशी, प्रआर, मुकेश प्रधान, दीपक पटेल, रोहित पटेल, आर. सतेन्द्र डहेरिया, देवेन्द्र पटले,विनोद माहौर, हेमन्त झारिया, अजय यादव, निलेश साहू, चा.आर. मनोज कुंजाम की सराहनीय भूमिका रही।
RNVLive

Related Articles