Home / तीन दिवस समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित

तीन दिवस समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित

डिंडौरी : 31 दिसम्बर, 2024 |  खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले में 28 दिसंबर 2024 की स्थिति में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी : 31 दिसम्बर, 2024 |  खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले में 28 दिसंबर 2024 की स्थिति में कुल सत्यापित 24081 किसानों में से 6548 किसानों से कुल 23667 मे. टन धान उपार्जन किया जा चुका है। उक्त उपार्जित धान में से कुल 16061.15 मे. टन धान का परिवहन कर भंडारित किया गया है और अभी भी 7606 में.टन. धान परिवहन होने हेतु शेष है चूंकि वर्षा की संभावना बनी हुई है। इस विषय को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शासन निर्देशानुसार दिनांक 30. 31 दिसम्बर, 2024 एवं 01 जनवरी, 2025 को (केवल तीन दिवस) समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है।

उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित परिवहन भंडारण कार्य हेतु नियत किए जाते है शासन द्वारा उक्त अवधि में धान विक्रय करने हेतु जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गया है, उनके स्लॉट की वैधता अवधि 05 कार्य दिवस बढ़ाई गई है एवं इसकी सूचना SMS के माध्यम से किसानों को दी जा रही है। दिनांक 02 जनवरी, 2025 से किसानों द्वारा नियमित रूप से धान का विक्रय उपार्जन केन्द्रों पर किया जा सकेगा। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय का अवसर देने हेतु उपार्जन की अंतिम दिनांक 20.01.2025 को बढ़ाकर दिनांक 23.01.2025 तक की जाती है.।

     अतः जिले के समस्त किसान बंधुओ से अपील की जाती है कि किसान भाइयो शासन निर्देशानुसार दिनांक 30, 31 दिसम्बर 2024 एवं 01 जनवरी 2025 को (केवल तीन दिवस) समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है। उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित परिवहन भंडारण कार्य हेतु नियत किए गए है। शासन द्वारा उक्त अवधि में धान विक्रय करने हेतु जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गया है, उनके स्लॉट की वैधता अवधि 05 कार्य दिवस बढ़ाई गई है एवं इसकी सूचना SMS के माध्यम से किसानों को दी आपको दी जा रही है।

 

 

 

 

RNVLive