Home / Dindori News : बुनियादी माँगो को लेकर किसानो ने निकाली ट्रैक्टर रैली,तहसील कार्यालय का घेराव कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा 

Dindori News : बुनियादी माँगो को लेकर किसानो ने निकाली ट्रैक्टर रैली,तहसील कार्यालय का घेराव कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा 

डिंडौरी न्यूज़। भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज शहपुरा में किसानों ने कृषि कार्य में हो रही समस्या एवं बुनियादी सुविधाओं ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज शहपुरा में किसानों ने कृषि कार्य में हो रही समस्या एवं बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर हजारों किसानो ने सड़कों में उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील के सामने धरना प्रदर्शन किया, नहरो की मरम्मत में भ्रष्टाचार, समर्थन मूल्य में धान खरीदी किये जाने हेतु चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादे तथा स्थानीय समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को आगाह किया है।   किसानों ने मूलभूत समस्या पेयजल, नहरों से सिंचाई एवं समर्थन मूल्य सहित तमाम विषयों को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की है।  जिले भर में नहरो के मरम्मत एवं रखरखाव कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण आज सैकड़ों नहरें खराब पड़ी है,सैकड़ो की संख्या में बांध महज शो पीस बने हुए हैं, जिसके कारण कही पानी के कारण फसल खराब है तो कही खेत सूखे पड़े है।
क्षेत्र के कई ग्रामों में बिजली की समस्या के कारण घरों में अंधेरा बना रहता है,वहीं सिंचाई के लिए किसान मोटर नहीं चला पा रहे है, जिससे किसान काफी परेशान है। सरकार भी किसानों को समर्थन मूल्य की गारंटी देने के बाद आज तक 3100 में और 2700 में गेहूं खरीद नहीं रही है, जिससे किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे है। ज्ञापन में उल्लेख है कि 132 KV सब स्टेशन जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ किया जाए ,शहपुरा विकास खण्ड में लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है इसके निदान के लिए तत्काल कार्य कराए जाने की मांग की है।
– जिम्मेदार अधिकारी रहे नदारद 
किसान संगठन ने सप्ताह भर पूर्व आंदोलन प्रदर्शन की सूचना प्रशासन को दिया था, इसके बाद भी तहसील के अधिकारी किसान आंदोलन को नजरअंदाज करते हुए कार्यालय से अनुपस्थित रहे ,जिसके कारण ज्ञापन देने के लिए किसानों को घंटों तहसील कार्यालय के सामने बैठना पड़ा। कार्यक्रम में महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री भरत पटेल ,अखिल भारतीय प्रचार प्रसार प्रमुख राघवेन्द्र पटेल ,प्रांत कार्यालय प्रमुख आलोक पटेल ,उमरिया जिला संयोजक अभिशेक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला मंत्री एड.निर्मल साहू समेत किसान संघ के सैकड़ों गांव से हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहें है।
RNVLive

Related Articles