डिंडौरी न्यूज़। समनापुर जनपद पंचायत के समीपी ग्राम पंचायत सुंदरपुर में सरपंच, सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार की हद पार करते हुए एक ही जगह पर दो- दो बार सीसी सड़क निर्माण कराये जाने का मामला सामने आया है, पूर्व में मध्यभूमि के बोल वेबसाइट में सड़क गायब होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, लेकिन जिम्मेदारों ने जांच और कार्रवाई करने की वजाय उसी स्थल पर दोबारा सीसी सड़क स्वीकृत कर लाखों रुपये दुरुपयोग करने में सरपंच, सचिव का सहयोग किया है।

अधिकारियों के संरक्षण में सरपंच, सचिव शासन को बैखोफ होकर लाखो रुपये का पलीता लगा रहे हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार 2021 में 15 वे वित्त मद से मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्कूल तक सीसी रोड निर्माण हेतु 4 लाख रुपये स्वीकृत किया गया था, लेकिन बगैर कार्य कराये ही सप्लायरों को मटेरियल के नाम पर लगभग 3 लाख 99 हजार रुपये का भुगतान किया गया था,जबकि निर्माण कार्य स्थल में किसी भी तरह से बगैर कार्य कराए ही सरपंच, सचिव ने 4 लाख रुपये हजम कर लिया था।

बिछिया मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला तक सीसी रोड निर्माण हेतु दिनाँक 14/04/2024 को पांचवा राज्य वित्त आयोग से 5 लाख रुपये स्वीकृत कर एक ही जगह पर दो बार कार्य स्वीकृत कर सीसी रोड बनाया गया है। इस तरह से जिम्मेदारों के मिलीभगत और संरक्षण के चलते बैखोफ सरकारी राशि से सरपंच, सचिव अपना विकास कर रहे हैं।

– भंडार क्रय नियम की उड़ा रहे धज्जियां
सामग्री खरीदी में पारदर्शिता और गुणवत्ता कायम रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2015 एवं 2023 में मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम के तहत क्रय किये जाने और नियमो का पालन करने समस्त विभागों को आदेशित किया गया है, लेकिन ग्राम पंचायत सुंदरपुर के सरपंच स्वयं के सगे रिश्तेदार के अवैधानिक फर्म को करोड़ो रूपये का भुगतान करते रहे, जब जीएसटी चोरी का मामला उजागर होने के बाद भी एमएस ट्रेडर्स को लगातार फर्जी भुगतान किया जा रहा है।