डिंडौरी न्यूज़। जिले में ग्रामीण अंचलो निवासरत आबादी के बुनियादी संसाधन एवं सुविधाओं के नाम पर प्रतिबर्ष करोड़ो अरबो रूपये शासन द्वारा ख़र्च किये जा रहें हैं लेकिन करोड़ो अरबो रूपये ख़र्च के बाद भी ग्रामीण अंचल के वाशिंदे सड़क, बिजली, पानी जैसे बुनियादी सुविधाओं को तरस हैं, जिसका मुख्य कारण जन और ग्रामीण विकास के कार्यों में संलग्न अधिकारी कागजों में ही विकास कार्यों को समेट कर लाखों रूपये हड़पने का खेल कर रहें हैं, हद तो यह हैं की मध्यप्रदेश की मोहन सरकार द्वारा जीरो टॉरलेंस की नीति को अमलीजामा पहनाने वाले तंत्र के नुमाइंदे आँखो में चांदी का चश्मा लगाकर तमाशबीन बने हुए हैं।
एक तरफ केंद्र एवं राज्य सरकार विशेष पिछडी बैगा जनजाति को तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराने जनमन अभियान के तहत चलाकर कार्य स्वीकृति किए जा रहें वही दूसरी और जिले का मैदानी अमला पिछडी जनजातियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर अपनी जेब भर रहें हैं।
समनापुर जनपद पंचायत के अंतिम छोर में घनघोर जंगलो के बीच ग्राम धुरकुटा में आरईएस विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित ग्रेवल सड़क मरम्मत के नाम पर लाखों रूपये बंदरबाट करने का मामला सामने आया हैं, कांदावानी से पीएमजीएसवाय मार्ग धुरकुटा तक विभाग द्वारा पूर्व में करोड़ो रूपये की लागत से ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था,जिसके मरम्मत कार्य हेतु वर्ष 2022-23 में राज्य आयोजना मद से 10.76 हजार रु एवं रोजगार गारंटी योजना से 17 लाख 3 हजार रु स्वीकृत किया गया था,स्वीकृत राशि 28 लाख में से 24 लाख 96 हजार रु व्यय होने के बाद भी सड़क की हालत जस की तस बनी हुई हैं, ग्रामीणों ने बताया की मरम्मत के नाम पर महज 10,15 ट्रेक्टर ट्रॉली मुरुम कुछ गड्डों में भरा गया हैं, लेकिन कराये गए कार्य से सड़क की हालात जर्जर हैं, जिससे आवागमन में राहगीरों सहित वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, सड़क में बड़े बोल्डर होने से आये दिन वाहन दुर्घटना घट रही हैं।
– उपयंत्री बीडी हरदहा और सप्लायर की मिलीभगत से लाखों रूपये का बंदरबाट
ग्रामीण याँत्रकीय विभाग में लंबे समय से पदस्थ उपयंत्री बीडी हरदहा द्वारा लगातार निर्माण कार्यों में गड़बड़ी किए जाने के अनेको मामला उजागर हुए हैं लेकिन राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण के चलते इन्हें लगातार अभयदान मिल रहा हैं। उपयंत्री बीडी हरदहा और सोनवानी ठेकेदार मिलकर शासन को पलीता लगा रहें हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत धुरकूटा में स्वीकृत मरम्मत कार्य में चहेते सप्लायर का बिल लगाकर लाखों रूपये का बंदबाट किया गया हैं।