Home / ग्राम पंचायत भवन का किया वर्चुअल भूमिपूजन 

ग्राम पंचायत भवन का किया वर्चुअल भूमिपूजन 

गोरखपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100 जयंती के अवसर पर   अटल ग्राम सुशासन भवन ( पंचायत भवन ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

गोरखपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100 जयंती के अवसर पर   अटल ग्राम सुशासन भवन ( पंचायत भवन )का भूमिपूजन का वर्चुअल माध्यम खजुराहो से हुआ जिसमें से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल की गरिमामई उपस्थिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर प्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवन ( पंचायत भवन) का भूमि पूजन किया गया इसमें डिंडोरी जिला के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा में अटल ग्राम सुशासन भवन ( पंचायत भवन) भूमिपूजन का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर मुख्य अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते , विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष चरन सिंह धुर्वे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गीता पट्टा जनपद सदस्य दिलीप चौबे सरपंच लक्ष्मी तेकाम सरपंच मोहतरा मुख्यकार्यपालक अधिकारी रघुवीर कुशवाह, मंडल अध्यक्ष वर्षा कुशराम,महिला मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष शालिनी मरावी,उपसरपंच निराश महोबे, सुरेंद्र श्याम सहायक यंत्री,सरपंच भुसंडा अमर सिंह परस्ते ,ईश्वर तेकाम सरपंच धवाडोगरी , अशोक आयाम सरपंच चंदना सचिव भुवनेश्वर मरावी,सचिव गोपाल साहू, सुपरवाइजर लीला ठाकुर,सरपंच पेसा एक्ट अध्यक्ष महरू धुर्वे वरिष्ठ नागरिक मोहन बंजारा वार्ड पंच ओमप्रकाश प्रदीप साहू पंचम पंद्राम सोमनाथ धुर्वे सुभद्रा धुर्वे लक्ष्मी तेकाम राजेन्द्र ठाकुर पुरुषोत्तम मरावी जेमवती श्याम शिव प्रसाद खरवार अनिल महोबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
RNVLive