डिंडौरी न्यूज़। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव गांव में लाखो रुपये की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य कराये गए हैं, जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति मिल सके, साथ ही गांव में स्वच्छता का वातावरण निर्मित हो लेकिन अधिकांश ग्राम पंचायतों में बने स्वच्छता परिसर महज शोपीस बन कर रह गए हैं।

ऐसा ही मामला अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासर में सामने आया है, ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता परिसर में वर्षो से ताला लगा कर स्वच्छता परिसर बंद रखा जा रहा है, जिससे ग्रामीण जन सामुदायिक शौचालय के उपयोग से वंचित हैं, वही ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजन के दौरान भी शौचालय में ताला लटका रहता है, जिससे आमजन खुले में शौच करने पर विवश हैं। गाँव के राघवेंद्र राजपूत का कहना है कि निर्मित शौचालय को नियमित रूप से संचालित किया जाए जिससे शासन की स्वच्छता की मंशा अनुसार गांव गंदगी मुक्त हो सके।