Home / आई.आई.टी. की छात्रा ने प्रशासन  से की लेैपटाॅप की मांग

आई.आई.टी. की छात्रा ने प्रशासन  से की लेैपटाॅप की मांग

डिण्डौरी| |  जिले के सक्का गांव की रहने वाली एक छात्रा आई. आई. टी. रूड़की उत्तराखंड में अध्ययनरत है लेकिन माली हालत ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिण्डौरी| |  जिले के सक्का गांव की रहने वाली एक छात्रा आई. आई. टी. रूड़की उत्तराखंड में अध्ययनरत है लेकिन माली हालत ऐसी नही कि वह एक लैपटाॅप खरीद सके । मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी इसी समस्या के निदान के लिए लिखित आवेदन के माध्यम से लैपटाॅप की मांग की है। सोनिया बनवासी के पिता राधेष्याम बनवासी मजदूर है और मां आंगनबाडी कार्यकर्ता ,परिवार में एक छोटी बहिन है जो सक्का हायर सेकेडरी स्कूल में 11वीं की छात्रा है।

सोनिया 5वीं तक अपने गृह ग्राम सक्का में पढ़ी है ,इसके बाद उसका चयन नवोदय विद्यालय में हो गया और 12वीं तक की षिक्षा नवोदय में प्राप्त की 2023 में नवोदय विद्यालय से 86 प्रतिषत् अंकोे के साथ 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद कोचिंग के लिए कोचिंग सेंटर में आॅनलाईन आवेदन किया जिसमें सुपर 60 कोचिंग सेंटर बनारस में उसका चयन हो गया और आई. आई टी. की तैयारी करने लगी जुलाई 2023 से मई 2024 तक कोचिंग सेंटर में कोचिंग के बाद उसका चयन आई. आई. टी में हो गया ,वह उत्तराखंड के रूड़की सेंटर में एडमीषन ले लिया, जहां 6 माह में 53 हजार रूपये फीस जमा करना पड़ रहा है।

 

किसी तरह माता पिता बेटी के भविष्य को सवांरने के लिए फीस की व्यवस्था कर पा रहे है, लेकिन माली हालत ऐसी नही कि बेटी के लिए लैपटाॅप खरीद सके। आलम यह है कि मैथस और कम्प्यूटर विषय से पढाई कर रही सोनिया के लिए विषयवस्तु के साथ आॅनलाईन षिक्षा सहित अन्य जानकारी के लिए लैपटाॅप आवष्यक है। इस संबंध में सोनिया से बात चीत की गई तो उन्होने बतलाया कि जरूरी तकनीकि और आॅनलाईन पढाई के लिए लैपटाॅप होना अनिवार्य है लेकिन परिवारिक हालात ऐसे नही कि फीस के अलावा लैपटाॅप खरीदा जा सके । तब उसने निर्णय लिया कि प्रषासन से गुहार लगाये इसके मद्दे नजर अपने पिता के साथ जनसुनवाई में पहुंची थी जहां उसे कलेक्टर से मिलने की सलाह दी गई है ।

 

 

RNVLive