डिंडौरी : 21 दिसम्बर, 2024| शासन आपके द्वार की संकल्पना को धरातल तक सुगम रूप से पहुंचाने के लिए चौथे सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही भारत सरकार एवं म.प्र. सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन एवं आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जन कल्याण पर्व के तहत जनप्रतिनिधि अपनी सहभागिता निभाते हुए बड़ी संख्या में शिविरों में शामिल हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते आज ग्राम पंचायत सरई में जनशिविर में शामिल हुए। शिविर में आए हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
जनकल्याण पर्व के तहत समनापुर कलस्टर में आज ग्राम पंचायत माधोपुर, छांटा, किंवटी, सरई और पड़रिया में जन शिविर आयोजित किये गए। उक्त शिविरों में जनसुलभ तक शासन की योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक पहुंचाया जा रहा है। शिविरों में पंचायत विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग जन जन तक प्रशासन आपके द्वार की संकल्पना को पूरा कर रहे हैं। सीईओ जनपद पंचायत समनापुर श्री सी.पी. साकेत ने बताया कि आयोजित शिविरो में 46 हितग्राहियों के आवेदन स्वीकार किये गए।