डिंडौरी/शहपुरा न्यूज़। जिले में किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के नाम पर अब तक जल संसाधन विभाग द्वारा सैकड़ो की संख्या में बांध, परियोजना ,एनीकट सहित तमाम निर्माण कार्य कराए गए हैं लेकिन वर्षो बाद भी के नाम भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी तहसील शहपुरा के बिजोरी ग्राम में लगाया गया किसान ग्राम चौपाल,किसानों ने रखी अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर अपनी बात और कहा कि 30/12/2024 को हजारों की संख्या में करेंगे किसान रैली करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी किसानों की फसल हो रही बर्बाद जल संसाधन विभाग आखिर कब नींद से जागेगा।
भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा के बिजोरी ग्राम पंचायत में किसानों के द्वारा लगाए गए किसान चौपाल में किसान नेता भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्री बिहारी लाल साहू जी एवं किसान संघ के पदाधिकारी पहुंचे जिसमें ग्राम चौपाल में किसानों द्वारा बताया गया कि जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया बिलगड़ा बांध मध्यम सिंचाई परियोजना जो कि 43 गांव तक पानी पहुंचना था लेकिन आज दिनांक तक 23 गांव तक पानी पहुंचना मुश्किल पड़ रहा है जल संसाधन विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे है जिसमें एक गांव है बिजोरी भी है जहां पर आपको कैनाल तो मिलेगा और उस केनाल में पानी भी है, लेकिन सीपेज के कारण हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल हो रही है , बर्बाद विभाग करोड़ों रुपए मेंटेनेंस के नाम पर खा गए लेकिन आज तक किसानों की समस्या हल नहीं हुई ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से केनाल बना है तब से लेकर आज तक पानी सीपेज की समस्या बनी हुई है इस लिए हजारों की संख्या में किसान करेंगे ट्रैक्टर रैली 30/12/2024 उग्र आंदोलन करेंगे।
किसान अपनी आधारभूत समस्याओं को लेकर,जल संसाधन विभाग सहित विद्युत विभाग के सामने धरने में बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन सहित विभाग की होगी इसी दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि हमारे गांव बिजोरी के पास 1 तालाब 2 डैम है अगर विद्युत विभाग द्वारा सर्वे करके तालाब व डैम किनारे विद्युत पोल लगा दिया जाए तो किसान अपना स्वयं का पंप मोटर लगा कर आसपास के खेतों की सिंचाई भी कर लेगे।
किसान चौपाल में किसान नेता भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू जिला मंत्री एड. निर्मल कुमार साहू, जिला युवा आयाम प्रमुख टेकचंद साहू, तहसील शहपुरा के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, तहसील मंत्री यतेंद्र कुमार साहू, तहसील कार्यालय मंत्री संत कुमार झरिया कालिका प्रसाद झरिया, नंदकिशोर झरिया सहित,ग्राम अध्यक्ष ग्राम मंत्री सभी किसान रहे उपस्थित।