Home / कलेक्ट्रेट परिसर का SDM ने किया निरीक्षण,अनाधिकृत तौर पर कार्य कर रहे वेंडरो को दी चेतावनी 

कलेक्ट्रेट परिसर का SDM ने किया निरीक्षण,अनाधिकृत तौर पर कार्य कर रहे वेंडरो को दी चेतावनी 

डिंडौरी न्यूज़। बुधवार को अधिवक्ता गणों ने एसडीएम डिंडौरी से शिकायत कर आरोप लगाया था कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित टीन ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। बुधवार को अधिवक्ता गणों ने एसडीएम डिंडौरी से शिकायत कर आरोप लगाया था कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित टीन सेड के नीचे स्टाम्प बेंडर, ई-पंजीयनकर्ता एव टाईपिस्ट, कंम्यूटर ऑपरेटर बैठते हैं। स्टाम्प बैंडर एवं ई-पंजीयनकर्ता का पंजीयन एक व्यक्ति के नाम पर है, जबकि उनके साथ अवैध रूप से बैठने वालों की संख्या अधिक है। विधि के ज्ञान का अभाव एवं भाषा की शुद्धता को दरकिनार कर इनके साथ बैठने वाले व्यक्तियों द्वारा बिना कानूनी धाराओं के ज्ञान के मनमाने आवेदन पत्र बनाये जाते हैं जो विधिक संपादन के विपरीत है।
इस प्रकार के कृत्य से अभिभाषक संघ के सदस्यों की छवि को आघात पहुँचता है और यह प्रदर्शित होता है कि उक्त आवेदन पत्र अधिवक्ता द्वारा लिखे या बनाये जाते हैं जबकि ऐसा कदापि नहीं है। आवेदन, अपील, दावा इत्यादि कार्य कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा बनाकर अपंजीकृत मुंशियों के माध्यम से पेश कराये जाते हैं। ऐसा भी देखने को मिल रहा है उक्त सेड में कोई भी व्यक्ति आकर विधि व्यवसाय कार्य से संबंधित कार्य कर रहा है ,और उनके द्वारा स्वयं को अधिवक्ता भी बताया जाता है। एसडीएम ने अधिवक्ता गणों की शिकायत पर केंटीन शेड का निरीक्षण करते हुए अनाधिकृत व्यक्तियों को हटाने के निर्देश दिए हैं, कार्रवाई के दौरान अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अरविंद सोनी मौजूद रहे।
RNVLive