डिण्डौरी। मेकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी में प्रतिभा चयन परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें जिले के विभिन्न हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 580 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभा चयन परीक्षा प्रतिवर्ष मेकलसुता महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें जिले के स्कूलों से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित कर पुरस्कृत किया जाता है। अक्सर युवाओं में अपने कैरियर को लेकर दुविधा की स्थिति रहती है वे यह तय नहीं कर पाते कि 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद वे कौन से पाठ्यक्रम में प्रवेष लें जिससे उनके भविष्य में रोजगार की सम्भावनायें बनें। इसी उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर विकास मिश्रा, अध्यक्ष महाविद्यालय संस्थापक बद्रीप्रसाद बिलैया एवं मुख्य वक्ता डाॅ. राजेन्द्र कुररिया, संयोजक षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास महाकौषल प्रांत रहे। कार्यक्रम में हर्ष प्रताप सिंह प्राचार्य नवोदय विद्यालय डिण्डौरी, आलोक जैन प्राचार्य शा.उ.मा.वि. रैपुरा, सनत तिवारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. कूंडा, जीवन लाल गवले प्राचार्य शा.उ.मा.वि. धुर्रा, श्रीवास प्राचार्य सरस्वती उ.मा.वि. डिण्डौरी, महाविद्यालय रजिस्ट्राॅर डाॅ. प्रदीप द्विवेदी, प्राचार्य डाॅ. बिहारी लाल द्विवेदी, उपप्राचार्य डाॅ. बालस्वरूप द्विवेदी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया, तत्पष्चात अतिथि परिचय एवं अतिथि देवो भव की परम्परा का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में छात्र/छात्राओं का मार्गदर्षन करते हुए कहा कि किसी विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति उसके सफल या असफल होने के लिए जिम्मेदार नहीं होती बल्कि विद्यार्थी की मेहनत और लगन उसे उचित स्थान दिलाती है। आपकी रूचि किस क्षेत्र में है यह आपको निर्धारित करना है और अपनी रूचि के अनुसार पाठ्यक्रम चयन करें जिससे भविष्य में रोजगार के अवसर खुल सकें। यदि आप पढ़ लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल करते हैं तो आप अपनी मिट्टी और संस्कृति से जुड़े रहे क्योकि आपकी सफलता में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। विद्यार्थियों को अनुषासित ही रहना चाहिए, आपका यही गुण आपको दूसरों से श्रेष्ठ बनाता है। पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए.पी. जे अब्दुल कलाम के संदेष को बताते हुए आपने कहा कि सपने वे नहीं जो आप नींद में देखते हैं बल्कि सपने वो हैं जो आपको सोने ही नहीं दें। उक्त कथन में माध्यम से विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और उस पर आगे बढ़ने की पे्ररणा दी।
प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आषिया खान सरस्वती ज्ञान मंदिर पुरानी डिण्डौरी, द्वितीय स्थान पुंजप्रकाष पन्या शा.उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी एवं तृतीय स्थान रामकिषोर चंदेल शा.उ.मा. विद्यालय कूंडा ने प्राप्त किया साथ ही 17 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा 50 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.स्वर्ण तिवारी द्वारा किया गया। प्रतिभा चयन परीक्षा को सम्पन्न कराने में समस्त स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।