Home / छांटा धान उपार्जन केंद्र में खरीदी न होने किसान हो रहे परेशान, किसान से संघ ने सौंपा ज्ञापन

छांटा धान उपार्जन केंद्र में खरीदी न होने किसान हो रहे परेशान, किसान से संघ ने सौंपा ज्ञापन

डिंडौरी न्यूज़।   भारतीय किसान संघ तहसील डिंडोरी तहसील अध्यक्ष खमोद चन्देल के अगुवाई में  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है कि विगत ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़।   भारतीय किसान संघ तहसील डिंडोरी तहसील अध्यक्ष खमोद चन्देल के अगुवाई में  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है कि विगत कई वर्षों से धान उपार्जन केंद्र छांटा में स्थानीय स्तर में खरीदी की जाती है परंतु इस वर्ष निगवानी गोदाम में खरीदी किया जाना सुनिश्चित किया गया है जबकि छांटा से निगवानी गोदाम 15 से 20 किलोमीटर पड़ता है जिससे  किसानों को अधिक परिवहन का भार उठाना पड़ेगा साथ ही आने-जाने में किसानों को परेशानी होगी जिससे किसान अपनी उपज विक्रय करने में असमर्थ है
धान उपार्जन केंद्र छांटा का खरीदी स्थानीय स्तर पर किया जावे किसानो की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जल्द निराकरण करने हेतु ज्ञापन दिया गया है जिससे किसान समय पर अपनी उपज विक्रय कर सके। अन्यथा किसान जिला एवं प्रदेश स्तर में विरोध करेगी जिसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से प्रशासन का होगा  उपस्थित रहे जिला उपार्जन एवं विपणन प्रमुख खिलपत गौतम द्वारका ठाकुर राम रूप चंदेल एवं अन्य किसान उपस्थित रहे हैं।
RNVLive