Home / जनकल्याण पर्व के तहत शहपुरा MLA ओम प्रकाश धुर्वे ग्राम सक्का क्लस्टर में आयोजित शिविरों में हुए शामिल

जनकल्याण पर्व के तहत शहपुरा MLA ओम प्रकाश धुर्वे ग्राम सक्का क्लस्टर में आयोजित शिविरों में हुए शामिल

डिंडौरी : 16 दिसम्बर, 2024 |  भारत सरकार एवं म.प्र. सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन एवं आमजन तक ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी : 16 दिसम्बर, 2024 |  भारत सरकार एवं म.प्र. सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन एवं आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शहपुरा विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे शासन की योजनाओं को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से आज ग्राम पंचायत रमपुरी सहित सक्का क्लस्टर में आयोजित शिविरों में पहुंचे। विधायक श्री धुर्वे ने रमपुरी पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन किया, उन्होंने हितग्राहियों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी।  उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जनकल्याण पर्व जन जन का पर्व है, जिसके माध्यम से जिन व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ किसी कारणवश प्राप्त नहीं हो पाया है, उन सभी तक शासन आपके द्वार के सिद्धांत पर लाभ पहुंचाया जा रहा है,उनकी समस्याओं का निराकरण आयोजित शिविर में किया जा रहा है। जन शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए 45 विभागों की 63 विभिन्न सेवाओं को सुलभ रूप से पहुंचाने के लिए क्लस्टर आधारित अभियान चलाये जा रहे हैं।

जनकल्याण शिविर का हो रहा आयोजन, जन जन तक पहुंच रहा शासन की योजनाओं का लाभ

                जन कल्याण अभियान के तहत आज अमरपुर के सक्का क्लस्टर में आयोजित किया गया, जिसमें रमपुरी, किसलपुरी, सक्का, खैरदा, उमरिया के ग्रामीणों को लाभ प्रदान किया गया, जिसके तहत राजस्व, स्वास्थ्य, उर्जा, शिक्षा, कृषि, सहकारिता, कौशल विकास, जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किये गए। जिन आवेदनों में दस्तावेज पूरे नहीं होने पर पात्रों को दस्तावेज के संबंध में उचित जानकारी दी गई, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। जनकल्याण पर्व के तहत 17 दिसम्बर 2024 को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अमरपुर क्लस्टर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।शिविर के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ग्रामीण ग्राम सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मोबीलाइज़र, रोजगार सहायक या पटवारी से सम्पर्क कर सकते है।

 

RNVLive

Related Articles