गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुसामुंडी में तेजस्विनी मेकलसुता महासंघ गोरखपुर के अंतर्गत संचालित बेकरी इकाई का भ्रमण करने छत्तीसगढ़ बेमतरा के महिला एवं बाल विकास विकास के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का विजिट दल द्वारा रविवार को यूनिट पहुंचा । जिन्होंने यहां संघ की महिलाओं द्वारा कोदो कुटकी से निर्मित बिस्किट निर्माण करने की प्रक्रिया को देख तत्संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त ।इस दरमियान विजिट दल ने आंगनबाडी के बच्चों को पूरक पोषण आहर दिए जाने के बारे में पूंछताछ करते हुए अपने अपने विचारों का आदान प्रदान किया।

दूरभाष से पूंछे जाने पर नोडल अधिकारी ईश्वर प्रसाद साहू ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया की संघ में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमतरा छत्तीसगढ़ सहित अन्य स्थानों के समूह सदस्यों के द्वारा संघ के इकाई के माध्यम से किये जा रहें गतिविधियों का बारीकी से देखने समझने तथा इसका अनुसरण कर ऐसे ही कामों को अपने क्षेत्र में विकसित करने हेतु विजिट किया जाता है ताकि वहां की महिलाएं भी ऐसे नवाचार का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकें । आज के विजिट में समूह सदस्य आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, सुपर वाइजर एवं व्योम श्रीवास्तव, डीपीसीओ एवं संघ के अध्यक्ष प्रेमवती साहू, प्रभा साहू, बालमुकुंद बघेल, एवं यूनिट स्टॉफ उपस्थित रहें।