Home / दुष्कर्म पीड़िता ने कांच का सेवन कर आत्‍महत्‍या की कोशिश, समनापुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दुष्कर्म पीड़िता ने कांच का सेवन कर आत्‍महत्‍या की कोशिश, समनापुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

डिंडौरी न्यूज़, 15 दिसम्बर 2024। 06 दिसंबर  को आरोपी राजेश कुमार यादव उम्र 25 साल नि. बम्‍हनी थाना समनापुर द्वारा पीडिता के ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़, 15 दिसम्बर 2024। 06 दिसंबर  को आरोपी राजेश कुमार यादव उम्र 25 साल नि. बम्‍हनी थाना समनापुर द्वारा पीडिता के साथ जबरन बलात्कार किया और आत्महत्या करने के लिए उकसाया जिससे पीडिता परेशान होकर कांच को पीस कर खा लेने एवं घटना की बात किसी को बताने पर पीडिता एवं पीडिता के भाई को जान से खत्म कर देने की धमकी देने पर से आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 127(2),64,351(3),108 बीएनएस पंजीबध्द किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का पता तलाश कर दिनांक 15/12/24 को  गिरफ्तार कर  न्‍यायालय पेश किया गया हैं।
दुष्कर्म और धमकाने  के आरोपी की गिरफ्तारी में  पुरूषोत्तम सिंह मरावी (एसडीओपी बजाग) , निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर, उनि. पारस यादव, प्रआर. 160 देवेन्‍द्र मरावी प्रआर.315 खलेश्‍वर पन्‍द्राम, आर. 331 दिलीप सनोडिया, आर. 328 योगेश नेवारे, म.आर. 404 इन्‍द्रमाला की सराहनीय भूमिका रही है ।
RNVLive