डिंडौरी न्यूज़, 13 दिसम्बर, 2024 । 11 दिसंबर से प्रारंभ जनकल्याण पर्व के तहत जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। जनकल्याण पर्व के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जनसाधारण तक सुलभ रूप से पहुंचाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समस्त लक्ष्यों की प्राप्ति करने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर ने समस्त संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत सभागार में जनकल्याण अभियान के तहत आ रहे आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर एन्ट्री कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया। उक्त प्रशिक्षण में बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में जाकर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान सेक्शन में अपनी जानकारी प्रविष्ठ करा सकते हैं तथा आवेदनों के निराकरण के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख कर लक्ष्य प्राप्ति कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज वार्ड नम्बर 2 इमली कुटी डिंडौरी एवं बटौंधा विक्रमपुर कलस्टर में शिविर का आयोजन किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर ने अभियान के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों की शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करें। चिन्हित व्यक्तियों को पंचायतों में चल रहे शिविर में संबंधित योजना का लाभ प्रदान करें।
जनकल्याण पर्व के तहत आनंदम दीदी कैफे में तीन दिवसीय जनकल्याण विकास प्रदर्शनी लगाई गई। उक्त प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही पिछले एक वर्ष में हुए जनकल्याणकारी कार्यों का भी प्रदर्शन किया गया है। जिसका आम जन आनंदम दीदी कैफे में जाकर अवलोकन कर सकते हैं।