Home / साहू समाज  84 की हुई बैठक, लिए गए अहम निर्णय, वैवाहिक सम्बंध के बंधन से मुक्त हुआ समाज

साहू समाज  84 की हुई बैठक, लिए गए अहम निर्णय, वैवाहिक सम्बंध के बंधन से मुक्त हुआ समाज

शहपुरा। साहू समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए आज साहू समाज की 84 का बैठक ग्राम बिलगांव में आयोजित ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

शहपुरा। साहू समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए आज साहू समाज की 84 का बैठक ग्राम बिलगांव में आयोजित की गई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया की विकासखंड शहपुरा अंतर्गत समस्त साहू समाज के लोग अपने मर्जी से कहीं भी विवाह कर सकेंगे किसी प्रकार कोई बंदिश नही रहेगी ।
इसी प्रकार समाज में व्याप्त कूरिती जैसे धार्मिक कार्यक्रम में कपडें देने की प्रथा में परिवर्तन,म्रत्यु भोज में प्रतिबंध ऐसे तमाम छोटी-मोटी बुराईयों में अंकुस लगाने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में ग्राम मेंहदवानी, सारसडोली,डुंडीसरई, करोंदी, बरगांव,अमठेरा, ढोंढा सहित विभिन्न ग्राम के वरिष्ठजन,शिक्षक,अधिवक्ता, चिकित्सक, किसान, पंचायत कर्मचारीगण सहित विद्वान समाजसेवी उपस्थित रहे है।
RNVLive

Related Articles