Home /  भजन चक्रवर्ती को शहपुरा की कमान, गोलू हीरेंद्र सिंह मरावी बने मानिकपुर मंडल अध्यक्ष 

 भजन चक्रवर्ती को शहपुरा की कमान, गोलू हीरेंद्र सिंह मरावी बने मानिकपुर मंडल अध्यक्ष 

Dindori News, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण सेजवलकर के अनुमोदन एवं डिंडोरी जिले की पर्यवेक्षक लता एलकर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori News, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण सेजवलकर के अनुमोदन एवं डिंडोरी जिले की पर्यवेक्षक लता एलकर की सहमति के उपरांत भाजपा जिला डिंडोरी में निर्धारित मापदंडों के आधार पर संपूर्ण संपन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया इसके उपरांत 11 मंडलों में उनके मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं ।

इनमें पहला नाम : समनापुर से शिवराम राजपूत, गाड़ासरई से राजेश्वर साहू बजाग से सुशील यादव ,करंजिया से लक्ष्मी प्रसाद दरकेश,गोपालपुर से वर्षा कुशराम, डिंडोरी से आशीष वैश्य ,सक्का से अनिल साहू , मेहदबानी से सुदामा बर्मन ,मानिकपुर से हीरेंद्र मरावी ,शाहपुर से अंकित गुप्ता और शहपुरा से भजन चक्रवर्ती मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं। इन नामों की घोषणा के बाद से डिंडोरी जिले में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ,सभी ने संगठन को मजबूत करने की बात कही।

Related Articles