Home / नये चेहरों पर जताया भरोसा: आशीष वैश्य बने डिंडौरी मंडल अध्यक्ष, शिवराम राजपूत को समनापुर की कमान

नये चेहरों पर जताया भरोसा: आशीष वैश्य बने डिंडौरी मंडल अध्यक्ष, शिवराम राजपूत को समनापुर की कमान

डिंडौरी न्यूज़। भाजपा में लम्बे समय मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर  सरगर्मिया बढ़ी हुई थी,अनेको नेता जोर जुगत लगाकर मंडल अध्यक्ष ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। भाजपा में लम्बे समय मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर  सरगर्मिया बढ़ी हुई थी,अनेको नेता जोर जुगत लगाकर मंडल अध्यक्ष बनने की रेस में थे, भाजपा  निर्वाचन अधिकारी  विवेक नारायण शेजवलकर  के अनुमोदन एवं डिण्डौरी जिले की पर्यवेक्षक श्रीमती लता एलकर की सहमति के बाद निर्धारित मापदण्डों के आधार पर मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के सम्पन्न होने के बाद जिले के 11 भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गईं हैं।
– युवा चेहरों को सौंपी जिम्मेदारी 
   समनापुर में मण्डल अध्यक्ष शिवराम राजपूत, शिवराम राजपूत, गाड़ासरई में राजेश्वर साहू,बजाग में  सुशील यादव, करंजिया में लक्ष्मी प्रसाद दरकेश, गोपालपुर श्रीमती वर्षा कुशराम, डिण्डौरी में आशीष वैश्य, सक्का में अनिल साहू,  मेंहदवानी  में सुदामा बर्मन,  मानिकपुर में हीरेन्द्र मरावी, शाहपुर में अंकित गुप्ता, शहपुरा  भजन चक्रवती को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं |
RNVLive