डिंडौरी न्यूज़। जिले में संचालित सहकारी समितियों के कर्मचारी संघ का जिला चुनाव अधिकारी संतकुमार चंदेल और मंडला जिला अध्यक्ष जैन के मौजूदगी में जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न हुआ, निर्वाचन प्रक्रियान के दौरान सर्व सम्मति से श्री अंबिका पांडे को जिला अध्यक्ष का मनोनीत किया गया,
तत्पचात प्रदेश प्रतिनिधि अमित दुबे जिला उपाध्यक्ष नंद कुमार साहू एवं लालेंद्र गवले जिला सचिव शेषमणि ठाकुर, जिला सह सचिव भुवनेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार साहू जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र राजपूत संगठन मंत्री, प्रमोद कुमार साहू सह संगठन मंत्री, प्रीतम लाल चंदेल,और जिला प्रवक्ता नरेश कुमार मरावी को मनोनीत किया गया।
कर्मचारियों के हितो को ध्यान रखते हुए विकास खंडस्तर में संघ के पदाधिकारी निर्वाचित किए गए, जिसमें कम से नारायण सिंह ठाकुर डिंडोरी विकासखंड संजय कुमार चौकसे, समनापुर विकासखंड अनवर खान अमरपुर में निर्वाचित हुए।