Dindori News : आज रविवार को एसडीएम डिंडोरी श्री रामबाबू देवांगन ने समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अंडई के सरपंच चुनाव के लिए मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया,उन्होंने मतदान केंद्र के लिए की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि मतदान के सभी व्यवस्थाएं कर ली गयी है।
सरपंच के लिए ग्राम पंचायत अंडई के मतदाता 9 दिसंबर 2024 सोमवार को मतदान करेंगे। जिसका परिणाम 13 दिसंबर 2024 को समनापुर मुख्यालय में मतगणना के बाद घोषित किया जाएगा। मतदान कराने के लिए मतदान दल मतदान केंद्र में पहुंच गए है। शहपुरा के सरासडोली के वार्ड क्रमांक 3 में मतदाता पंच के निर्वाचन के लिए सोमवार 9 दिसम्बर 2024 को मतदान करेंगे। जिसकी मतगणना कल ही मतदान के बाद की जाएगी। मतदान वाले ग्रामों में मतदान के दिन अवकाश रहेगा।