Home / Dindori News : लापरवाह पटवारी संदीप परमार को एसडीएम ने किया निलंबित

Dindori News : लापरवाह पटवारी संदीप परमार को एसडीएम ने किया निलंबित

Dindori  News, डिंडौरी न्यूज़, 06 दिसम्बर, 2024 |  एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन ने पटवारी पटवारी ह.नं. 59 श्री संदीप परमार को ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori  News, डिंडौरी न्यूज़, 06 दिसम्बर, 2024 |  एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन ने पटवारी पटवारी ह.नं. 59 श्री संदीप परमार को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में उल्लेखित है कि राजस्व महाअभियान 3.0 का आयेजन दिनाक 15 नवंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। उक्त अवधि में नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमाकन, नक्शे तरमीम, पी.एम किसान का सेचुरेशन आधार का त्व्त् आधार का से लिंकिंग पम्परागत रास्तो का चिन्हांकन, फारमर रजिस्ट्री स्वामित्व योजना का कियान्वयन जारी है। 03 दिसंबर 2024 को उक्त अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमे श्री संदीप परमार पटवारी हल्का सिमरिया के प्रभार के ग्रामो में से ग्राम बिछिया में 01 बंटवारा के प्रकरणों में प्रतिवेदन, 03 अभिलेख सुधार के प्रकरणों मे प्रतिवेदन, 786 नक्शा तरमीम, 363 फार्मर रजिस्ट्री, 732 आधार से त्व्त् लिंकिंग लंबित पाए गए।

 

इसी प्रकार ग्राम सिमरिया में 06 नामातरण के प्रकरणों में प्रतिवेदन, 03 बंटवारा के प्रकरणों में प्रतिवेदन, 05 अभिलेख सुधार के प्रकरणों मे प्रतिवेदन, 506 नक्शा तरमीम, 339 फार्मर रजिस्ट्री, 1355 आधार से त्व्त् लिंकिंग लंबित पाए गए। श्री परमार को 15 नवंबर 2024 से लगातार इन कार्यों को पूरा करने हेतू कई बार निर्देशित किया गया, परन्तु उनके द्वारा अभियान अवधि मे उक्त कार्यों को लंबित रखा गया है। पटवारी श्री परमार कार्यालय में बैठक से लगातार अनुपस्थित रहते हैं तथा अपने प्रभार के मुख्यालय में भी अनुपस्थित रहते है, जिससे कृषकों असुविधा होती है तथा शासकीय कार्य प्रभावीत होती है।

 

 पटवारी श्री परमार का उक्त कृत्य उनके कर्तव्यो में लापरवाही को प्रदर्शित करता है।  म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 के तहत श्री संदीप परमार, पटवारी ह.नं. 59 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्री परमार का मुख्यालय तहसील कार्यालय डिण्डौरी रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

 

RNVLive