Dindori News, डिंडौरी न्यूज़, 04 दिसम्बर, 2024 | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत 10,236 हितग्राही श्रमिक परिवारों के बैंक खाते में ₹225 करोड़ की राशि का आज सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। जिसमें डिंडोरी जिले के 100 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 08 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। उक्त वर्चुअल कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे सहित अन्य हितग्राही एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया। उन्होंने डिंडोरी जिले से श्रीमती लमती बाई से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गरीब कल्याण ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। श्रीमती लमती बाई ने उनके खाते में योजना की राशि अंतरित करने पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी को धन्यवाद देते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।